बागेश्वर : कांग्रेस ने जिले में भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत कुली बेगार आंदोलन के गवाह सरयू बगड़ से की है। जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में छह दिन तक यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा का शुभारंभ करते हुए कांग्रेस के जिला प्रभारी और पूर्व दर्जा राज्यमंत्री महेंद्र सिंह लुंठी ने केंद्र सरकार पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया। महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरा। कांग्रेस जिला प्रभारी लुंठी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक, कांग्रेस के प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट हरीश ऐठानी, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेंद्र टंगड़िया समेत तमाम वरिष्ठ कांग्रेसजनों की मौजूदगी में सरयू बगड़ में यात्रा का शुभारंभ किया। इस मौके पर हुई सभा में जिला प्रभारी लुंठी ने कहा कि देश में नफरत की राजनीति की जा रही है। समाज, वर्गों को बांटने का काम किया जा रहा है। सरकार का ध्यान जवनुद्दों, जनता की परेशानियों से हट गया है। महंगाई चरम पर है। कोई भी सामान जीएसटी से बाहर नहीं है। राशन पर तक जीएसटी लगा दिया है। गरीब भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है।