पर्यावरणविद, पद्म भूषण हेस्को प्रमुख डॉ. अनिल जोशी आज कौन बनेगा करोड़पति के कर्मवीर स्पेशल शृंखला में हॉट सीट पर महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते हुए दिखाई दिए ।जिसमें डा.अनिल जोशी फिल्म निर्देशक अनुराग बासु के साथ अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे दिखाई दिए ।डा.अनिल जोशी ने केबीसी के इस एपिसोड के बहाने पर्यावरण मुद्दों को बेहतर प्लेटफार्म के जरिए सामने लाने की कोशिश की।अमिताभ बच्चन ने शो में डा. जोशी का परिचय देते हुए कहा कि जिन्होंने सब कुछ त्याग कर खुद को प्रकृति के नाम कर दिया। अब हमारे चिंतित होने का समय आ गया है। यदि अब हम नहीं संभले तो फिर हमें न संभलने का मौका मिलेगा और न ही संभालने का।डा.जोशी ने पूरे एपिसोड में सकल पर्यावरण, आत्मनिर्भर भारत पर अमिताभ से ढेर सारी बातचीत की और केबीसी में पू्छे जा रहे कई सवालों के भी जवाब अनुराग बासु की मदद से दिए।