पिथौरागढ़-पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि प्रदेश सरकार 2022 तक हर घर तक जल पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि लंबे समय से बारिश नहीं होने के कारण लोग परेशान हैं। उन्होंने बेड़ीनाग और गंगोलीहाट में निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं का शीघ्र निर्माण पूरा कराने का आश्वासन दिया। मंत्री बनने के बाद रविवार को क्षेत्र में पहली बार पहुंचने पर पेयजल मंत्री बिशन सिंह का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत कर नगर में रैली निकाली।