नरेंद्रनगर नगर पालिका के वार्ड संख्या छह बखरियाना बस्ती और चंबा के दिखोलगांव में गुलदार की दहशत बनी हुई है। भयभीत लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।नरेंद्रनगर पालिका क्षेत्र के बखरियाणा निवासी मुकेश ने बताया कि उसकी मां यहां बरातघर के समीप अपनी बकरियों को चुंगा रही थी। इस दौरान गुलदार ने बकरियों के झुंड पर हमला कर दिया। महिला के शोर मचाने पर गुलदार बकरी को छोड़कर भाग गया, लेकिन तब तक बकरी की मौत हो चुकी थी।मुकेश ने बताया कि बकरी को मारने के बाद गुलदार शाम ढलते हीं बस्ती में घूम रहा है। बस्ती निवासी सूरत सिंह आर्य, प्रेमलाल, दिनेश कुमार, सोनू, सुरेश, मस्तराम आदि ने बताया कि गुलदार की दहशत के कारण लोग परेशान हैं। महिलाओं और बच्चों का घर से बाहर निकालना दूभर हो गया है। उन्होंने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए बस्ती में पिंजरा लगाने और रात को गश्ती टीम भेजने की मांग की है। दूसरी ओर, चंबा के दिखोलगांव में गत रात गुलदार एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इससे ग्रामीणों में
दहशत है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।