'प्यार दोस्ती है...' शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'कुछ कुछ होता है' का यह डायलॉग बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की लव स्टोरी पर एकदम सटीक बैठता है। बड़े पर्दे पर वरुण कई अभिनेत्रियों से साथ इश्क फरमाते नजर आते हैं, लेकिन असल जिंदगी में उनका दिल सिर्फ एक ही हसीना के लिए धड़कता है और वो हैं उनकी बचपन की दोस्त नताशा दलाल। वरुण धवन बचपन से ही नताशा के प्यार में पड़ गए थे और उनसे ही शादी करना चाहते थे लेकिन नताशा उन्हें कोई खास रिस्पॉन्स नहीं देती हैं। आपको बता दें कि वरुण धवन और नताशा एक-दूसरे को बचपन से जानते थे। दोनों ने साथ में स्कूलिंग की और काफी अच्छे दोस्त भी थे, लेकिन जब वरुण को नताशा के लिए अपनी फीलिंग्स का एहसास हुआ तो उन्हें नताशा को इंप्रेस करने के लिए खूब पापड़ बेलने पड़े। बावजूद इसके नताशा ने उन्हें चार बार रिजेक्ट किया। हालांकि वरुण ने हार नहीं मानी वे नताशा को मनाने में लगे रहे। करीना कपूर के रेडियो शो में अभिनेता वरुण धवन ने अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलकर चर्चा की।
इस दौरान वरुण ने बताया था कि, 'पहली बार मैं जब नताशा से मिला तो छठी क्लास में था, लेकिन तब हम एक-दूसरे को डेट नहीं करते थे लेकिन 12वीं तक आते-आते हम अच्छे दोस्त बन गए थे। वरुण कहते हैं, आज भी मुझे वो दिन याद है, मैं शायद 11वीं या 12वीं में था। मैं येलो हाउस में था और वो रेड हाउस में। हम बास्केटबॉल कोर्ट में थे। वो मेरे सामने से आ रही थी और बस वही उसे देखकर पहली झलक में मुझे इस बात का एहसास हुआ कि मैं नताशा के प्यार में हूं।, उसे पसंद करता हूं। एक्टर ने कहा, इसके बाद मैंने अपने नताशा को प्रपोज करने की ठान ली, लेकिन बात नहीं बनी और नताशा ने चार बार मेरे प्रपोजल को रिजेक्ट किया। हालांकि वरुण तब तक ट्राई करते रहे जब तक कि नताशा मान नहीं गईं। इसके बाद वरुण और नताशा ने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट किया। वहीं, 24 जनवरी 2021 को दोनों ने शादी रचा ली।