Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 18 Jan 2022 8:30 am IST


ओमिक्रोन का कहर: उत्तराखंड में आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूल 22 जनवरी तक बंद


उत्तराखंड में कोरोना का ओमिक्रोन वैरिएंट तेजी से फैल रहा है। इसके मद्दनेजर राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्र और 12वीं तक के सभी शिक्षण संस्थान को 22 जनवरी तक बंद करने निर्णय लिया है। हालांकि इस दौरान बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। इसके अलावा उत्तराखंड के नए कोविड एसओपी के अनुसार, राज्य में नाइट कर्फ्यू रात 10:00 बजे से प्रातः 8:00 बजे तक प्रभावी रहेगा। बाजार सुबह 06:00 बजे से रात 10:00 बजे तक ही खुल सकेंगे। राज्य के समस्त जिम, शॉपिंग मॉल सिनेमा हॉल, स्पॉ, सैलून, थिएटर, ऑडिटोरियम, मीटिंग हॉल आदि व इनसे सम्बन्धित समस्त गतिविधियों कोविस प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।