नैनीताल : बीडी पांडे अस्पताल की मेट्रन शशिकला पांडे को शुक्रवार को अस्पताल के चिकित्सकों व कर्मचारियों ने सम्मानित किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बीते सोमवार को नर्सिंग सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिये मेट्रन शशिकला को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगल अवार्ड से सम्मानित किया। इस मौके पर पीएमएस डॉ. एलएमएस रावत, डॉ. वीके पुनेरा, वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एमएस दुग्ताल, डॉ. अनिरुद्ध गंगोला, डॉ. प्रियांशु श्रीवास्तव, डॉ. हाशिम अंसारी व स्टाफ ने पुष्पगुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया।