Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 2 Sep 2022 4:07 pm IST


टू लेन पुल बनने से आवागमन होगा आसान : सीएम


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीबाग बलियानाला में केंद्रीय अवस्थापना निधि से बने 60 मीटर टू-लेन पुल का बृहस्पतिवार को लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि पुल के शुरू होने से कुमाऊं के प्रवेशद्वार हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्रों के लिए आवागमन आसान होगा और जाम से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सड़कों की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए प्राथमिकता से कार्य कर रही है।

रानीबाग बलियानाला पर 7.17 करोड़ की लागत से बने पुल के लोकार्पण के अवसर पर धामी ने कहा कि राज्य के साथ ही केंद्र सरकार भी उत्तराखंड के लिए कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं पर काम कर रही है। केंद्र निधि से बने रानीबाग टू-लेन पुल से रानीबाग-भीमताल-पद्मपुरी-लोहाघाट-पंचेश्वर तक जाने वाले वाहनों को जाम से राहत मिलेगी। सीएम ने कहा कि यह पुल पिथौरागढ़ जाने के लिए भी वैकल्पिक मार्ग का काम करेगा। पुल के लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री धामी ने अमृतपुर में जनसभा को संबोधित किया।