बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन यानी राखी सावंत की लाइफ से ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कभी शादी, कभी तलाक तो कभी पुलिस केस। राखी आये दिन किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं। वे मीडिया के सामने अक्सर अपना दर्द बयां करते नजर आ जाती है। हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपने पति आदिल खान दुर्रानी पर गंभीर आरोप लगाकर उनके खिलाफ पुलिस केस किया। वहीं अब वे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं।आदिल को जैसे ही पुलिस ने हिरासत में लिया, राखी सावंत ने मीडिया संग बातचीत में बेहोश हो गई, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि राखी मीडिया से घिरी हैं और कह रही हैं आदिल ने बहुत सारी लड़कियों के साथ गलत किया है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए और बात करते-करते वह बेहोश होकर जमीन पर गिर जाती हैं। ऐसे मेंवहां मौजूद लोग उनके मुंह पर पानी की छींटे मारते हैं और उन्हें पानी भी पिलाते हैं. इसके बाद उन्हें कार में बैठा कर उनके घर के लिए रवाना भेज दिया जाता है। इस दौरान जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा, वह है उनका फोन न छोड़ना। लोगों का कहना है कि बेहोशी में भी ड्रामा क्वीन ने अपना मोबाइल नहीं छोड़ा। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “फोन फिर भी उनके हाथ में है।” एक ने लिखा, 'चक्कर आ गया लेकिन मैडम के हाथ से फोन नहीं छूटा।' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “हाई वोल्टेज डे नहीं बल्कि हाई वोल्टेज ड्रामा।' वहीं एक अन्य ने लिखा, “बेहोश होकर भी आईफोन नहीं छोड़ा।” एक यूजर ने बोला, “मोबाइल नहीं गिरा, पूरी नौटंकी है ये।