उधमसिंह नगर-पिथौरागढ़ के पट्टे की रॉयल्टी के नाम पर चल रहे अवैध खनन के खेल को लेकर खबर प्रकाशित होने के बाद खनन विभाग के साथ ही क्रशर संचालकों में खलबली मची हुई है। खनन निदेशक ने पूरे मामले की रिपोर्ट लेने और एडिशनल डायरेक्टर स्तर के अधिकारी से जांच कराने की बात की है। इधर, खनन उपनिदेशक ने कहा है कि खबर में छपे तथ्यों के आधार पर जांच की जाएगी।
दरअसल बाजपुर के कुछ क्रशर संचालक पर्वतीय क्षेत्रों के पट्टे धारकों और स्थानीय साठगांठ से खनन का बड़ा खेल कर रहे हैं। पर्वतीय क्षेत्रों से पट्टों की रॉयल्टी ली जाती है और उसमें फर्जी परिवहन दर्शाकर कोसी नदी से चोरी किए माल को खपाया जाता है।