हरिद्वार। कोतवाली लक्सर पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस चौकी सुल्तानपुर के मोहल्ला ढाब निवासी वसीम पुत्र शकील ने बताया कि बीते 13 मई को कुछ लोगों ने रंजिशन उसके घर में घुसकर उस के भाई व ।माता के साथ मारपीट की। जान से मारने की धमकी देने के बाद आरोपी भाग निकले थे। घटना वाले दिन ही पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के लिये तहरीर दी गई थी। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।तहरीर के आधार पर पुलिस ने तस्लीम पुत्र नसीम व तालिब मुरसलीन मुंतजीर पुत्रगण तस्लीम समस्त निवासीगण सुल्तानपुर आदमपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि अभी मामले की जांच की जायेगी। यदि जांच में मामला सही पाया जाता है तो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।