रणबीर कपूर की गिनती इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेताओं में होती है। लोगों को उनकी एक्टिंग बेहद पसंद आती है। अब एक्टर की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो उसमें 'किशोर कुमार बायोपिक' का नाम जरूर आता है। लंबे समय से कहा जा रहा है कि किशोर कुमार की बायोपिक बनने वाली है और इस फिल्म में रणबीर कपूर किशोर कुमार का किरदार निभाने वाले हैं। वहीं अब रणबीर कपूर ने लेटेस्ट मीडिया इंटरैक्शन में किशोर कुमार बायोपिक पर एक बड़ा अपडेट दिया है।
दरअसल, एक्टर से हाल ही में, फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के एक प्रमोशनल इवेंट में 'किशोर कुमार बायोपिक' को लेकर सवाल किया गया। इस पर एक्टर ने जो जवाब दिया उससे ये तो कन्फर्म हो गया कि एक्टर ही फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म किस स्टेज में है। मीडिया इंटरैक्शन में रणबीर ने कहा वे पिछले 11 साल से डायरेक्टर अनुराग बसु के साथ किशोर कुमार की बायोपिक पर काम कर रहे हैं और फिलहाल वो राइटिंग स्टेज में ही है। उन्होंने कहा, उन्हें उम्मीद है कि 'संजु' के बाद ये उनकी अगली बायोपिक होगी।