Read in App


• Sat, 16 Mar 2024 1:47 pm IST


धारकोट और पिराड़ी गांव में दहशत, शाम होते ही सड़कों घूमते दिख रहे गुलदार


चमोली जिले के नंदप्रयाग के पास धारकोट गांव में इन दिनों गुलदार की दहशत बनी है। धारकोट की प्रधान सुनीता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेंद्र तोपाल, राजेंद्र फरस्वाण ने बताया कि बुधवार देर शाम को योगेंद्र सिंह के बैल को गुलदार ने मार दिया। इससे पहले भी कई मवेशियों को गुलदार मार चुका है। उन्होंने वन विभाग से गांव में रात्रि गश्त की मांग की। दूसरी ओर टिहरी जिले के थौलधार ब्लॉक के जसपुर ग्राम सभा के पिराड़ी गांव में भी गुलदार की दहशत बनी है। शाम ढलते ही खेतों और रास्तों पर गुलदार भागते हुए दिखाई दे रहा है।दिल सिंह कुमाई ने बताया कि पांच-छह दिनों से शाम के समय गुलदार पिराड़ी गांव के रास्तों पर दिखाई दे रहा है। पूर्व प्रधान भोला दास व वैशाख सिंह राणा ने बताया कि ज्यादा खतरा स्कूल जाने वाले बच्चों को बना है। उन्होंने वन विभाग से गांव में वन कर्मियों की गश्त लगाने और पिंजरा लगाने की मांग की।