बॉक्स ऑफिस पर मराठी फिल्म 'हर हर महादेव' रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म अच्छा कमाई कर रही है। गौरतलब है कि अभिजीत देशपांडे के निर्देशन में बनी यह पैन-इंडिया मराठी फिल्म है, जिसे हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया है।
10 से 15 करोड़ रुपये के बजट में यह फिल्म ओपनिंग डे पर अपनी लागत का दस फीसदी कमाने में कामयाब रही। आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दो करोड़ रुपये का कारोबार किया।
वहीं, फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन डेढ़ करोड़ का रहा। आपको बता दें कि, फिल्म 'हर हर महादेव' में छत्रपति शिवाजी महाराज और उनके प्रमुख सेनानायक रहे बाजी प्रभु देशपांडे की कहानी को दिखाया गया है।