गुलदार की दस्तक से एक बार फिर पौड़ी शहर में दहशत का माहौल है. इस बार गुलदार का जो वीडियो सामने आया है, उसमें गुलदार घर की छत पर चहलकदमी हुआ दिख रहा है. गुलदार के घर में घुसने और फिर सीढ़ियों से छत पर जाने का पूरा वीडियो लोगों ने अपने मोबाइल में कैद किया. ये वीडियो शुक्रवार रात का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक शहर के बीचों बीच लक्ष्मी नारायण मंदिर मोहल्ला है. यहां शुक्रवार रात को गुलदार चहलकदमी करता हुई दिखाई दिया. गनीमत रही कि जब गुलदार घर में घुसा तो सभी लोग कमरे में थे. गुलदार की दस्तक से पौड़ी शहर के लोग काफी डरे हुए हैं.