बागेश्वर: जिले मे नशे के मामले इस कदर बढ़ गए हैं कि अब यह अपने पीछे-पीछे और भी कईं गंभीर समस्याओं का आवाहन कर रहे हैं। स्मैक और चरस के जाल में फंसते जा रहे युवा कभी झड़प मे पड़ जाते हैं तो कभी तस्करी के मामले मे पुलिस थाने के चक्कर लगाते है। जिले में लूट, चोरी, ह्यूमन ट्रेफिकिंग तथा दुष्कर्म के बढ़ते मामले मे ंभी मुख्य कारण इसे ही बताया जा रहा है। कपकोट में हुए मासूमों के अपहरण के पीछे भी नशे का कारोबार ही मुख्य कारण बनकर सामने आ रहा है। गौरतलब है, कि बरेली, बहेड़ी, रुद्रपुर और हल्द्वानी से स्मैक की खेप यहां आ रही है, जबकि चरस के लिए हरियाणा, दिल्ली, हरिद्वार, मुरादाबाद के कपड़ा व्यापारी, बर्तन व्यापारी यहां चरस लेने के लिए पहुंच रहे हैं। सूचना पर कई बार पुलिस इन शहरों के युवाओं और व्यापारियों को पकड़ भी चुकी है, लेकिन यह धंधा दिन रात पनपता जा रहा है।