देहरादून के पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षु आरक्षियों को उनका 09 माह का प्रशिक्षण समाप्त होने के पश्चात पद व गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए उन्हें पुलिस विभाग की मुख्यधारा में सम्मिलित किया। वहीं शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पुलिस अधिक्षक ने मुख्यधारा में शामिल होने वाले प्रशिक्षु आरक्षियों को भविष्य में पूर्ण कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं गौर करने वाली बात यह है कि इस समारोह 13 प्रशिक्षु आरक्षियों में से 2 प्रशिक्षुओं को पुरस्कार भी दिया ।