Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 14 Oct 2022 12:00 am IST

नेशनल

24 घंटे में बिगड़ी हवा की सेहत, दिल्ली-एनसीआर में आज है इतना रहा एक्यूआई


बारिश का दौर थमते ही दिल्ली-एनसीआर की हवा पर प्रभाव पड़ना शुरू हो गया है। बीते 24 घंटे में हवा की सेहत बिगड़कर औसत श्रेणी में पहुंच गई है। 

सबसे खराब हवा 188 एक्यूआई के साथ नोएडा की दर्ज की गई है। वहीं, दिल्ली का एक्यूआई 143 के साथ औसत श्रेणी में रहा है। वायु मानक एजेंसियों का पूर्वानुमान है कि, अगले तीन दिनों तक हवा की सेहत औसत श्रेणी में ही बनी रहेगी।

केंद्र की संस्था सफर के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 2.5 माइक्रोमीटर से बड़े कणों की पीएम 10 में 58 फीसदी हिस्सेदारी रही। पीएम 10 का स्तर 115 व पीएम 2.5 का स्तर 52 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर दर्ज किया गया है। सवहीं अगले तीन दिनों तक हवा की रफ्तार आठ से 12 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रहेगी व वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी रहेगी। 

बात करें, दिल्ली-एनसीआर के एक्यूआई की तो दिल्ली- 143, फरीदाबाद- 161, गाजियाबाद- 167, ग्रेटर नोएडा- 180, गुरुग्राम- 120 और नोएडा- 188  है।