मुंबई शहर के साथ-साथ वहां की लोकल ट्रेन भी आए सुर्खियों में रहती है। वहीं एक बार फिर ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में लोकल के महिला कोच में तीन औरतों में जमकर मारपीट हो रही है। शुरुआत थप्पड़ से हुई लेकिन इसके बाद नौबत गाली-गलौज और बाल खींचने तक पहुंच गई। मात्र 31 सेकंड के इस वीडियो को ट्विटर पर 'रोडस् ऑफ मुंबई' पेज पर साझा किया गया है। यह अब तक पांच लाख बार देखा जा चुका है और 800 बार रिट्वीट हो चुका है।
बताया जा रहा है कि, मारपीट की शुरुआत एक महिला को थप्पड़ मारने से हुई थी। इसी बीच, एक तीसरी महिला विवाद में कूदती है और वह लड़की की पिटाई शुरू कर देती है। अन्य यात्री तीनों को रोकने व समझाने का प्रयास करते हैं, लेकिन वे शांत नहीं होती।