अंतिम संस्कार में शामिल हुए एक ही परिवार के 18 लोग संक्रमित
चमोली-त्रिकोट गांव में एक अंतिम संस्कार में शामिल हुए एक ही परिवार के 18 लोग कोरोना संक्रमित हो गए। अंतिम संस्कार में शामिल कुछ लोग तो लौट गए जबकि त्रिकोट निवासी सभी संक्रमतों को आइसोलेट कर दिया गया है।