किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर से भाजपा पर निशाना साधा है । राकेश टिकैत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को संचालित करने के लिए बना चुनाव आयोग केंद्र सरकार के कब्जे में है। दूसरी संवैधानिक संस्थाओं में भी सरकार की दखलअंदाजी है। कोई संस्था स्वतंत्र रूप से काम नहीं कर पा रही है। इसीलिए विधानसभा चुनाव में उसी तरह से धांधली होगी जिस तरह से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में धांधली सामने आई थी।