Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 23 Nov 2022 10:45 am IST


बागेश्वर के भ्रमण पर निकले पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा, सुनी लोगों की समस्याएं


बागेश्वर : जनपद प्रभारी एवं प्रदेश के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि जंगली जानवरों से हो रहे नुकसान से बचाव के लिए सोलर फेंसिंग की योजना बनाई जा रही है. इसके लिए उरेडा को जारी बजट में से सत्तर फीसदी बजट का उपयोग कृषि क्षेत्र को बचाने में किया जा रहा है. सौरभ ने कहा कि राज्य सरकार कुमाऊं व गढ़वाल मंडल में पशु संरक्षण गृह भी बनाने जा रही है, जिसमें नगर क्षेत्र में आवारा घूम रहे जानवरों को रखा जाएगा. जनपद भ्रमण पर आए प्रभारी मंत्री ने भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश भर में जंगली जानवरों से कृषि को हो रहे नुकसान को देखते हुए सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए सोलर फेंसिंग योजना तैयार की है. जिसके माध्यम से नुकसान वाले कृषि क्षेत्रों में सोलर फेंसिंग से घेराबंदी की जाएगी. इसके लिए उरेडा को जारी कुल बजट का 70 फीसदी खर्च कृषि को हो रहे नुकसान को बचाने में किया जाएगा. जिले में लगातार बढ़ रहे नशे व स्मैक के बारे में उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा अभियान चलाया गया है.