चम्पावत: पुलिस 4.75 ग्राम स्मैक के साथ पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सहित तीन युवाओं को दबोचा है। आरोपियों से बरामद बुलेट मोटरसाइकिल भी जब्त करके एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। दो आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं। एसओ मनीष खत्री ने बताया कि शुक्रवार शाम चेकिंग अभियान के दौरान पाटन पुल के पास बुलेट बाइक से आ रहे तीन युवा पुलिस को देखकर भागने लगे तो उन्हें दौड़ाकर दबोच लिया गया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से स्मैक बरामद की गई।