रुद्रप्रयाग-कोरोनाकाल की दूसरी लहर में मिशन हौंसला अभियान में जनपद पुलिस 485 लोगों की मदद कर चुकी है, जबकि कोरोना बचाव के लिए साढे सात हजार लोगों के खिलाफ सखती का पालते करते हुए चालाना की कार्रवाई भी कर चुकी है। चालान से पुलिस 11.36 लाख का शमन शुल्क भी वसूल चुकी है। कोविड बचाव को लेकर पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी है। प्रदेश में कोविड कर्फ्यू को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के दिशा-निर्देशों में पुलिस मिशन हौसला में जरूरतमंद लोगों की लगातार मदद कर रही है। मिशन हौसला में अब तक 274 जरूरतमंदों को राशन, 48 जरूरतमंदों को तैयार किया हुआ भोजन, 17 जरूरतमंदों को दवाई, 8 जरूरतमंदों को आवश्यक सेवा एवं 1 जरूरतमंद को एंबुलेंस सेवा, 133 वरिष्ठ नागरिकों की कुशल क्षेम पूछी गई है। इसके अलावा एसडीआरएफ के सहयोग से 4 व्यक्तियों के अंतिम संस्कार में सहयोग किया गया है। गत 1 मई से अब तक पुलिस ने 485 जरूरतमंद लोगों की मदद की गई। वहीं कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर भी पुलिस की सख्ती जारी है।