अल्मोड़ा-बारिश के बाद भी ग्रामीण इलाकों में पेयजल का संकट दूर नहीं हो रहा है। जल संस्थान ने शुक्रवार को भी बारह टैंकरों से ग्रामीण इलाकों मेें पानी की आपूर्ति की।जल संस्थान की अवर अभियंता तनुजा ने बताया कि मेरगांव, भांगादेवली, गैंगहट, लमगड़ा, लमगड़ा बाजार, कनरा, बेस अस्पताल स्थित डॉक्टर हॉस्टल, शैल बाईपास, भैसोड़ा फार्म में विभागीय और किराए पर लिए गए टैंकरों से पानी की आपूर्ति की।