Read in App


• Tue, 25 Jun 2024 2:30 pm IST


सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बनीं मेल्टा की शिवानी


पिथौरागढ़। बांस क्षेत्र के ग्राम पंचायत सनघर के ग्राम मेल्टा की मूल निवासी शिवानी भंडारी पुत्री शमशेर सिंह भंडारी सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बन गई हैं।
गांव के डीएस भंडारी ने बताया कि शिवानी ने वर्ष 2022 में सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल काॅलेज हल्द्वानी से बीएससी नर्सिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया। शिवानी ने उत्तराखंड चिकित्सा विभाग में स्वास्थ्य पर्यवेक्षिका के पद पर कार्य करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। शिवानी का परिवार वर्तमान में खटीमा के भूड़ा किसनी में रहता है। उनकी इस उपलब्धि से गांव में खुशी का माहौल है।