बागेश्वर: उत्तराखंड मेडिकल लैब टैक्निशियन ऐसोसिएशन में सात सूत्रीय मांगों का निराकरण नहीं होने पर आक्रोश है। सोमवार को जिला चिकित्सालय में कार्यरत लैब टैक्निशियनों काला फीता बांधकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। जिले के सभी सीएचसी के कर्मचारी आंदोलन में शामिल रहे। जिला सचिव दोसाद ने कहा कि यह एक चरणबद्ध आंदोलन है। जिसका प्रथम चरण चल रहा है। यदि मांगें पूरी नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।