Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 23 Jul 2022 2:36 pm IST


बीजेपी प्रवक्ता शादाब शम्स का व्यापारी वर्ग से अनुरोध, कहा....


सरकार द्वारा शुरु की जा रही कर वसूली को लेकर बीजेपी प्रवक्ता शादाब शम्स ने कहा  कि व्यापारी वर्ग बहुत महत्वपूर्ण वर्ग है जो टैक्स देता है और बाद में उस टैक्स से सरकार द्वारा जनता को लाभ दिया जाता है। उन्होंने सभी व्यापारियों से अनुरोध करते हुए कहा कि जो लोग जीएसटी के दायरे में आते हैं उन लोगों को जीएसटी जरूर देनी चाहिए ताकि उसका लाभ सरकार के माध्यम से जनता तक पहुंच सके। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड की जनता बहुत ही भोली वाली जनता है और यहां के व्यापारी अमूमन टैक्स देते हैं लेकिन जो लोग टैक्स नहीं देते उन्हें जरूर टैक्स देना चाहिए।