Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 4 Mar 2022 2:00 pm IST

नेशनल

बिहार का वो गाँव जहां नहीं मिलती शराब


वैसे तो बिहार में बीते 6 सालों से पूर्ण शराबबंदी लागू है और लोगों के शराब पीने या बेचने पर पाबंदी है, लेकिन क्या आपको पता है वहां एक ऐसा गांव भी है जहां कुलदेवता लोगों को शराब नहीं पीने देते हैं.बिहार के जमुई में एक अनोखा गांव है जिसका नाम गंगरा है. जमुई मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर गिद्धौर प्रखंड में स्थित गंगरा गांव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपनों का गांव बन सकता है क्योंकि यहां एक अप्रैल 2016 से नहीं बल्कि सदियों से शराबबंदी लागू है. गांव के लोगों की बात कौन करे, गांव से जुड़े सभी रिश्तेदार और गांव के लोग सदियों से कुलदेवता के डर से शराब को हाथ नहीं लगाते.