उत्तरकाशी : जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के खिलाफ गबन सहित विभिन्न आरोपों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसके अलावा मामले में संबंधित जिला पंचायत के कर्मचारियों व ठेकेदारों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. हालांकि इनका नाम अभी खोला नहीं गया है. विवेचना के दौरान इनका नाम भी शामिल कर दिया जाएगा. मुकदमा बाजार चौकी प्रभारी प्रकाश राणा की ओर से लिखाया गया है. इसकी विवेचना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार को सौंपी गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द विवेचना पूर्ण कर ली जाएगी. प्रारंभिक जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है. जिला पंचायत से मामले से संबंधित मूल दस्तावेजों को कब्जे में लिया जाएगा. जल्द विवेचना पूर्ण कर ली जाएगी. विवेचना के लिए विशेष टीम भी गठित की जा सकती है. जिसकी निगरानी एसपी व सीओ करेंगे.