Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 8 Sep 2022 11:00 am IST


भर्ती घपले के विरोध में गोपेश्वर में सीपीआई का प्रदर्शन


भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक और विधानसभा में बैकडोर से हुई नियुक्तियों के विरोध में गोपेश्वर में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने सीएम से दोनों मामलों की सीबीआई से जांच कराने की मांग की।बुधवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में सीपीआई ने धरना-प्रदर्शन कर सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि देवभूमि के नाम से पहचान रखने वाले उत्तराखंड को नेताओं और अधिकारियों ने भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया हैं। उन्होंने कहा कि मेहनती युवा और छात्र अपने भविष्य को लेकर परेशान हैं, लेकिन नेता और अधिकारी मिलकर मोटा पैसा लेकर सरकारी नौकरियों का पेपर लीक करवा रहे हैं और अपने चेहतों को बैकडोर से नौकरी दे रहे हैं। इस मौके पर विनोद जोशी, भरत सिंह कुंवर, राकेश नेगी, भवान सिंह बिष्ट, रणजीत सिंह, रूप सिंह, पूरन सिंह, प्रताप सिंह, राकेश लाल, सुलभ सिंह, धन सिंह राणा, सुरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, हुकम सिंह रावत, त्रिभुवन सिंह, मथुरा प्रसाद जोशी आदि मौजूद थे।