नगर में आयोजित युवा कांग्रेस के सम्मेलन में बेरोजगारी, महंगाई, कुशासन का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। कांग्रेसियों ने श्रीनगर को नगर निगम बनाने के फैसले को सरकार की सोची समझी राजनीतिक साजिश बताया है।
मंगलवार को नगर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर के नेतृत्व में सम्मेलन स्थल तक रैली निकाली गई। जिसके बाद युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में युवा सम्मेलन हुआ। कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर युवा विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री ने ठंडी सड़क व मरीन ड्राइव के झूठे सपने दिखाए हैं। धन सिंह ने विकास में सहयोग करने के बजाय पालिका के कार्यों में अड़चनें डाली है। उन्होंने ग्रामीणों के हितों को दरकिनार करते हुए अपने लोगों को खनन पट्टे और क्रशर प्लांट वितरित कर लाभ पहुंचाया है।