Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 2 Oct 2021 9:02 am IST


उत्तराखंड: KBC में आई नैनीताल की पूर्व छात्रा शक्ति, अमिताभ को याद आए पुराने दिन


देश का सबसे प्रसिद्ध रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति भारत के लोगों द्वारा खासा पसंद किया जाता है। करीबन 1 दशक से भी अधिक समय से चले आ रहे इस शो के साथ भारत के हर घर का कहीं ना कहीं नाता जुड़ा हुआ है। उत्तराखंड के कई लोगों का वर्चस्व केबीसी में देखने को मिल रहा है जो कि देवभूमि के लिए गर्व की बात है। उत्तराखंड के लोगों को केबीसी में पहुंचते देख सभी के लिए सुखद अनुभव होता है। कुछ दिनों पहले एक पशु चिकित्सक ने हॉट सीट पर बैठ कर उत्तराखंड का नाम रौशन किया था। उनसे बिग बी भी बेहद प्रभावित हुए। नैनीताल से शिक्षा प्राप्त करने वाली शक्ति प्रभाकर भी हाल ही में केबीसी में पहुंची और 3 लाख 20 हजार रुपए जीते। नैनीताल से पढ़ाई करने वाली शक्ति प्रभाकर की स्कूली शिक्षा नैनीताल से हुई और उन्होंने डीएसबी कैंपस से बीकॉम और डीएमएस भीमताल से मानव संसाधन प्रबंधन में एमबीए करने की। एमबीए के बाद अब वे कुमाऊं विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही हैं।