Read in App


• Sat, 9 Nov 2024 10:35 am IST


उत्तराखंड का राज्य स्थापना दिवस आज, सीएम धामी ने आंदोलनकारी शहीदों को किया नमन


देहरादून: राज्य स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. ऐसे में 9 नवंबर 2024 यानि आज राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून कचहरी स्थित शहीद स्थल पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आंदोलनकारी शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया. हालांकि, इस दौरान प्रदेश के तमाम आंदोलनकारी के साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद रहे रहे.

उत्तर प्रदेश से अलग एक पर्वतीय राज्य उत्तराखंड बनाने में प्रदेश के आंदोलनकारी की एक बड़ी भूमिका रही है. क्योंकि एक लंबे संघर्ष के बाद और करीब 40 से अधिक आंदोलनकारी के बलिदानों के बाद एक पृथक उत्तराखंड राज्य मिला. यही वजह है कि हर साल स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शहीद स्थल पहुंचकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हैं. इसी क्रम में सीएम धामी भी शहीद स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने राज्य आंदोलनकारी शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया. हालांकि, इस दौरान राज आंदोलनकारियों ने तमाम मांग पत्र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपे.