इस समय कांवड़ मेला अपने पूरे शबाब पर है. बड़ी की संख्या में कांवड़िए रोजाना हरिद्वार पहुंच रहे हैं. दिन ही नहीं बल्कि रात में भी कांवड़िया बम बम के जयघोष के साथ गंगा जल भर अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं. गुरुवार देर रात पंतदीप पार्किंग क्षेत्र के पास स्थित झुग्गियों में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. गनीमत रही कि मेले के चलते जगह-जगह दमकल विभाग की गाड़ियां मौजूद थीं. मौके पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पाया. इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.