ऋतिक रोशन की फ्रेचाइजी फिल्म 'कृष' लोगों के बीच काफी पसंद की जाती है। उनकी फिल्म 'कोई मिल गया', 'कृष' और 'कृष 3' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और फैंस को इसके चौथे पार्ट यानी 'कृष 4' का बेसब्री से इंतजार हैं। ये फिल्म काफी समय से अटकी पड़ी है और अब इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
खबरों की मानें तो ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष 4' पर जल्द ही काम शुरू होने वाला है। बताया जा रहा है कि राकेश रोशन ने फिल्म 'कृष 4' की कहानी अपने राइटर्स के साथ मिलकर पूरी कर ली है। हालांकि, वे खुद से इस फिल्म का निर्देशन नहीं करेंगे बल्कि इसका डायरेक्शन करण मल्होत्रा द्वारा किया जायेगा।
वहीं सिद्धार्थ आनंद फिल्म 'कृष 4' से बतौर प्रोड्यूसर जुड़ेंगे। अगर बात करें ऋतिक रोशन के वर्क फ्रंट की तो वे जल्द ही 'फाइटर' में दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर के साथ काम करते नजर आएंगे।