साउथ के जाने माने फिल्ममेकर एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'सिम्हाद्री' को 4K में रिलीज किया गया है। इस फिल्म को 20 साल पहले 8 से 10 करोड़ के बजट में बनाया गया था। साल 2003 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म उस वक्त सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई।
इस फिल्म का टाइटल 'सिम्हाद्री' था। इसमें जूनियर एनटीआर और अंकिता मुख्य भूमिका में थे। अब 20 साल बाद फिर से रिलीज हुई इस फिल्म ने एक बार फिर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
वैसे तो एसएस राजामौली ने साउथ सिनेमा को कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी हैं, लेकिन 'स्टूडेंट नंबर वन' की सफलता के बाद साल 2003 में एनटीआर के कॉम्बिनेशन में बनाई गई उनकी फिल्म सिम्हाद्री' सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। लोगों ने 20 साल पहले फिल्म को बहुत प्यार दिया और अब एक बार फिर से इसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉस मिल रहा है।