Read in App


• Sun, 13 Jun 2021 11:54 am IST


कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम बेमिशाल : कौशिक


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  मदन कौशिक ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के कश्मीर में धारा 370 पर दिए बयांन पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम बेमिशाल रहा है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह  राहुल गांधी के निकटस्थ और राजनैतिक सलाहकार भी माने जाते हैं।पाकिस्तान भी धारा 370 के मसले पर विश्व समुदाय को गुमराह कर रहा है और आतंक के जरिये कश्मीर पर शुरू से ही बुरी नीयत रखता रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले भी पाकिस्तान को लेकर अपना प्रेम जाहिर करता रहा है,लेकिन धारा 370 को लेकर उसके सुर दिग्विजय के चैट में फिर सुनाई दिए। कांग्रेस को इस पर अपनी स्तिथी स्पस्ट करनी चाहिए कि वह देश के साथ है या आतंकवाद के आकाओं के साथ है।