चम्पावत: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चम्पावत विधानसभा में बीते पांच वर्षों में किए गए विकास कार्यों का हिसाब मांगा है। उन्होंने भाजपा कार्यालय के बाहर मांग पत्र का नोटिस चस्पा कर जल्द जवाब देने की मांग की है। विधानसभा कोऑर्डिनेटर दीपक भट्ट ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में क्षेत्र की जनता को सिर्फ सत्तापक्ष की उपेक्षा सहनी पड़ी है। उन्होंने चम्पावत जिले के विधायक को पत्र लिखकर जल्द विकास कार्यों का लेखा-जोखा सार्वजनिक करने को कहा है।