Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Jun 2022 7:00 pm IST

नेशनल

ई-वाहनों में आग की घटना को लेकर सरकार सजग, बीआईएस ने जारी किए नए मानक


ई-वाहनों में आग लगने की घटनाओं को देखते हुए ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड ने इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी के प्रदर्शन के लिए जरूरी मानक जारी किए हैं। दरअसल इसका उद्देश्य ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। 

उपभोक्ता मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, स्टैंडर्ड आईएस 17855-2022 नाम से लिथियम आयन ट्रैक्शन बैटरी पैक और ई-वाहनों के सिस्टम के लिए तैयार किया गया है। इसे आईएसओ 12405-4-2018 के साथ स्थापित किया गया है। नए ईवी बैटरी मानक में बैटरी पैक और सिस्टम के लिए उच्च शक्ति या ऊर्जा, प्रदर्शन, विश्वसनीयता और विद्युत कार्यक्षमता की बुनियादी विशेषता के लिए परीक्षण प्रक्रिया शामिल है। 

वहीं दूसरी तरफ बिजली से चलने वाले दोपहिया वाहनों में आग लगने के मामलों की जांच और इससे बचाव के उपाय सुझाने के लिए गठित विशेषज्ञ समिति इस महीने अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है। सड़क परिवहन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, समिति के रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद सभी खराब वाहन लौटाए जाएंगे। बता दें कि, हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं।