अल्मोड़ा: देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार से शुरू हुई मां चंडी देवी की डोली अल्मोड़ा पहुंची. जहां पर मां के भक्तों ने माता के जयकारों के साथ फूलों से मां की डोली का भव्य स्वागत किया. इसके बाद मार्केट से होते हुए, डाेली नंदा देवी मंदिर पहुंची. जहां पर विशेष पूजा अर्चना के बाद माता की डोली नैनीताल की नैना देवी मंदिर के लिए रवाना हुई. अल्मोड़ा में हरिद्वार से माता की भक्त मीनाक्षी बहुखंडी के नेतृत्व में माता की डोली अल्मोड़ा पहुंची. ढोल नगाड़ों के साथ डोली अल्मोड़ा के गोल्ज्यू मंदिर की परिक्रमा करने के बाद सांस्कृतिक और धार्मिक नगरी अल्मोड़ा के ऐतिहासिक मां नंदा देवी मंदिर के प्रांगण पहुंची. जहां पर सैकड़ों भक्तों ने मां को पुष्प अर्पित कर आर्शीवाद लिया. नंदा देवी मंदिर में विश्राम के बाद दोपहर माता की डोली मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर पहुंची, जहां पर पूजा-अर्चना करने के बाद डोली नैनीताल के नैना देवी मंदिर के लिए रवाना हो गई.