Read in App


• Sat, 29 May 2021 6:44 pm IST


ऐसे तो नहीं हारेगा कोरोना जब कोविड जांच रिपोर्ट आने में लगते हैं तीन दिन


रुद्रप्रयाग-जिले में कोरोना की जांच के लिए भले ही शहर और ग्रामीण कस्बों में सैम्पल लेने का काम अब भी जारी है किंतु आरटीपीसीआर रिर्पोट आने में तीन दिन लग जाते हैं। जबकि ट्रूनट और एंटीजन की रिर्पोट सेम डे ही मिल जाती है। कोरोना के लिए विशेषकर आरटीपीसीआर पर ही ज्यादा भरोसा किया जा रहा है।रुद्रप्रयाग जिले में जिला चिकित्सालय के साथ ही सीएचसी जखोली, सीएचसी अगस्त्यमुनि, पीएचसी ऊखीमठ, गुप्तकाशी आदि कई जगहों पर सैम्पलिंग की सुविधा उलपब्ध है। इसी के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैम्पलिंग की जा रही है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आरटीपीसीआर की रिर्पोट आने में तीन दिन लग रहे हैं।