Read in App


• Tue, 24 Dec 2024 5:06 pm IST


जनता दरबार में पहुंची दस शिकायतें


बागेश्वर । सुशासन सप्ताह के तहत यहां जनता दरबार आयोजित हुआ। अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल ने जनता की समस्याएं सुनीं। दरबार में विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों ने सड़क, विद्युत,पेयजल आदि की दस समस्याएं रखीं। एडीएम ने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। शेष समस्याओं व शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारिंयो को प्राथमिकता के आधार पर एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए। सोमवार को तहसील सभागार में आयोजित जनता दरबार में मानसिंह देव निवासी ठाकुरद्वारा द्वारा सुरक्षा दीवार निर्माण एवं रमेश राम ने मकान को खतरा बताते हुए सुरक्षात्मक उपाय कराने की मांग की। राजू दानू ने खराब ट्रांसफार्मर को बदलने एवं झूलती बिजली की तारों को ठीक कराने की मांग की। नंदी देवी ने एक महीने से पानी की आपूर्ति नही होने की शिकायत की। जेठाईं के ग्रामीणों द्वारा सड़क मार्ग एवं सीसी मार्ग निर्माण की मांग रखी। इसके बाद अपर जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन की विभाग भी अपने स्तर पर निरन्तर समीक्षा करें। उन्होंने एल वन पर प्राप्त 79 शिकायतों को सम्बंधित विभागों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुमार आदिय तिवारी, उप जिलाधिकारी मोनिका, परियोजना अधिकारी शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य कृषि अधिकारी राजेंद्र उप्रेती, ईई विद्युत मो.अफजाल, पीएमजीएसवाई अमरीश रावत, जिला समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, जिला सेवा योजन अधिकारी प्रवीण चंद्र गोस्वामी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।