Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Sep 2021 8:00 am IST

जन-समस्या

लिखित आश्वासन के बाद तोड़ा अनशन


बागेश्वर: बागेश्वर में सड़क कटिंग का मुआवजा जल्द देने के लिखित आश्वासन के बाद प्रदेश महामंत्री समेत काश्तकारों ने अपना अनशन तोड़ दिया है। बता दें, सड़क कटने के बाद मुआवजा नहीं मिलने पर कांग्रेस नेता बालकृष्ण, 82 साल के हयात राम, महेश राम समेत अन्य किसान आमरण अनशन पर बैठ गए थे। अब उन्हें विभाग के लिखित आश्वासन के बाद जूस पिलाकर अनशन से उठाया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि यदि समय पर उन्हें मुआवजा नहीं मिला तो वे दोबारा आमरण अशन करेंगे।