गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है. इस साल उम्मीद से ज्यादा गर्मी पड़ने का अलर्ट जारी किया जा चुका है. ऐसे में ब्यूटी और स्किन केयर प्रोडक्ट्स को स्टोर करना किसी चुनौती से कम नहीं है. बात लिपस्टिक की करें तो गर्मियों में इसे सही तरीके से स्टोर न करने पर यह गर्मी और नमी के संपर्क में आ जाती है. इससे लिपस्टिक के खराब होने की आशंका बढ़ जाती है.जानें लिपस्टिक को घर पर स्टोर करने के कुछ शानदार टिप्स एंड ट्रिक्स.
घर में लिपस्टिक को कैसे स्टोर करें? घर में लिपस्टिक का होना आम बात है और इसे स्टोर करना भी बहुत आसान है. लिपस्टिक को नाजुक ब्यूटी प्रोडक्ट माना जाता है. उसका ख्याल न रखने पर वह कभी टूट जाती है, कभी खराब हो जाती है, कभी उसका रंग उड़ जाता है तो कभी उसमें नमी आ जाती है. नीचे लिखे लिपस्टिक स्टोरेज हैक्स आपके लिए काफी काम के साबित हो सकते हैं.
1- लिपस्टिक को हमेशा ठंडी और सूखी जगह पर स्टोर करें. आप चाहें तो उसे किसी साफ ड्रॉअर या मेकअप ऑर्गनाइजर में रख सकते हैं.
2- अपनी लिपस्टिक को सूरज की सीधी रोशनी और उच्च तापमान से दूर रखें. ज्यादा गर्मी के कारण लिपस्टिक गल सकती है या एक्सपायरी डेट से पहले भी खराब हो सकती है.
3- अपनी लिपस्टिक को किसी के साथ भी शेयर न करें. इस मामले में आपको बिल्कुल सख्त रहना चाहिए. अपनी मां, बहन, करीबी रिश्तेदार व बेस्ट फ्रेंड तक को न तो अपनी लिपस्टिक दें और न ही उनकी लिपस्टिक का खुद इस्तेमाल करें.
4- एक ही लिपस्टिक ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं तो होंठों की सेहत बिगड़ सकती है. साथ ही मल्टिपल यूजर्स से लिपस्टिक में बैक्टीरिया चिपक सकते हैं, जिससे वह खराब हो सकती है. आप चाहें तो लिपस्टिक ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं.
5- अगर आप खाना खाने के दौरान या खाना खाने के बाद लिपस्टिक को दोबारा लगा रहे हैं तो पहले अपने होंठों को किसी टिश्यू से साफ कर लें. इससे लिपस्टिक पर खाने के पदार्थ या तेल नहीं लगेगा.
6- अगर आप चेन्नई, मुंबई, गोवा जैसे उच्च नमी स्तर वाले क्षेत्रों में रहते हैं तो तापमान को संतुलित रखने की ज्यादा कोशिश करें.
7- अपनी नैचुरल लिपस्टिक को फ्रिज में स्टोर कर सकती हैं. फ्रिज का ठंडा तापमान लिपस्टिक का टेक्सचर बेहतर रखता है और इससे वह समय से पहले खराब भी नहीं होती है.
8- अगर आपकी लिपस्टिक में मौजूद नैचुरल या एसेंस ऑयल सूख रहे हैं और लिपस्टिक की नमी कम हो रही है तो आप उसे ठीक कर सकते हैं. इसके लिए एक तरीका यह है कि लिपस्टिक को हेयर ड्रायर के जरिए या अपनी हथेलियों के बीच कुछ सेकंड के लिए घुमाकर धीरे से गर्म करें. इससे लिपस्टिक नरम हो जाएगी और इसे लगाना भी आसान हो जाएगा.