Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Jun 2022 11:34 am IST


चारधाम यात्रा : 22 लाख से अधिक यात्रियों ने किए दर्शन


उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2022 में श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है. चारों धामों में  अब तक कुलमिलाकर साढ़े 22 लाख  श्रद्धालुओं दर्शन कर चुकें है।  मंगलवार शाम 4 बजे तक 22 लाख 89 हजार 713 श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं. जबकि 33 हजार 348 तीर्थ यात्रियों ने चारों धामों के दर्शन किए.केदारनाथ में 6 मई से अभी तक 7 लाख 65 हजार 431 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं. मंगलवार यानी 21 मई को 8,437 तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए. बदरीनाथ धाम में 8 मई से अभी तक 8 लाख 6 हजार 229 तीर्थ यात्री बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं. मंगलवार को शाम 4 बजे तक 7,210 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. ऐसे में बदरीनाथ और केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 15,71,660 पहुंच गई है.