देहरादून: उत्तराखंड में मौसम के करवट बदलने के बाद बीते चार दिन से रुक-रुककर वर्षा-बर्फबारी का दौर जारी है। साथ ही कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि ने दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। मौसम के बदले मिजाज से तापमान ने भी गोता लगा दिया है। ज्यादातर शहरों का तापमान सामान्य से आठ से 10 डिग्री सेल्सियस तक नीचे बना हुआ है, जिससे पहाड़ से लेकर मैदान तक ठिठुरन बढ़ गई है। खासकर ऊंचाई वाले इलाकों में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। बदला मौसम मार्च में जनवरी का एहसास करा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन प्रदेश में आंशिक बादल छाये रहने से लेकर आसमान साफ रह सकता है। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी क्षेत्रों में बौछारें पड़ने के भी आसार हैं।मंगलवार को बद्रीनाथ और केदारनाथ में हिमपात हुआ।वहीं सोमवार सुबह गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की निकटवर्ती चोटियों पर र्फबारी हुई है।