Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 14 May 2023 10:02 am IST

नेशनल

पश्चिम बंगाल में मोका चक्रवात को लेकर अलर्ट जारी, NDRF की टीमें तैनात...


पश्चिम बंगाल में मोका चक्रवात को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए दक्षिण 24-परगना में बक्खाली समुद्र तट पर नागरिक सुरक्षा टीमों को तैनात किया गया है। 

एक अधिकारी ने बताया कि, नागरिक सुरक्षा टीम लगातार लोगों को सतर्क रहने और पर्यटकों को समुद्र के करीब जाने से रोक रहे हैं। कहा कि- "स्थिति ठीक नहीं है। हम लगातार लोगों और पर्यटकों को समुद्र के करीब जाने से बचने के लिए सतर्क कर रहे हैं।" 

इधर, पश्चिम बंगाल के दीघा में चक्रवात मोका की चेतावनी के बाद राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ने आठ टीम और 800 बचावकर्मियों को तैनात किया है। यहां एनडीआरएफ की आठ टीमों को तैनात किया गया है। एनडीआरएफ के 200 बचावकर्मी को ग्राउंड में तैनात किया गया है, वहीं 100 कर्मियों को स्टैंड-बाई के तौर पर रखा गया है।"