लखीमपुर खीरी बवाल और आगजनी के बीच दो किसानों की मौत हुई है। प्रदेश से गए किसान तेजेंदर सिंह विर्क की हालत गंभीर बताई जा रही है। लखीमपुर खीरी घटना के विरोध में किसानों ने उधमसिंह नगर में हाईवे जाम किया। किसानों ने बाजपुर, गदरपुर, जसपुर और काशीपुर में हाईवे जाम किया और केंद्र और यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।