रुद्रप्रयाग नगर पालिका में अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी संतोष रावत के समर्थन में युवा नेता बॉबी पंवार और त्रिभुवन चौहान ने नगर में प्रचार किया। इस दौरान वे शक्ति प्रदर्शन में शामिल हुए जबकि इसके बाद उन्होंने नए बस अड्डे में चुनावी सभा में अपना संबोधन दिया। नपा टैक्सी स्टैंड से शुरू हुआ निर्दलीय प्रत्याशी संतोष रावत का शक्ति प्रदर्शन मुख्य बाजार होते हुए नए बस अड्डे में पहुंचा। यहां एक चुनावी सभा आयोजित की गई। इस मौके पर मुख्य वक्ता युवा नेता बॉबी पंवार ने संतोष के समर्थन में वोट मांगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजनीति में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। कहा कि युवा नेता संतोष को समर्थन दें ताकि वे युवाओं के अनुरूप नगर का विकास कर सकें। कहा कि वे पूरे उत्तराखंड में निकाय चुनाव में जो भी निर्दलीय प्रत्याशी आमंत्रित कर रहे हैं वहां पहुंच रहे हैं। इस मौके पर केदारनाथ विस उप चुनाव लड़ चुके त्रिभुवन चौहान ने कहा कि प्रदेश की राजनीति में तभी बदलाव होगा जब स्थानीय स्तर से बदलाव शुरू किया जा सके। उन्होंने लोगों से संतोष के लिए समर्थन मांगा।